मोबाइल फ़ोन बिना सब सूना


विज्ञान ने मनुष्य के जीवन को तरह-तरह से सुखमय बनाया है। उसने मनुष्य को अनेक अद्भुत उपकरण दिए हैं, जिनसे मनुष्य का दुनिया पूरी तरह बदल गई है। इनमें से कुछ यंत्रों ने मनुष्य को इतना प्रभावित किया है कि मनुष्य उसका साथ नहीं छोड़ना चाहता। ऐसे ही यंत्रों में एक है- मोबाइल फ़ोन। इस वैज्ञानिक युग में मोबाइल फ़ोन हर एक की जरूरत बन गया है। आज इसके प्रभाव से शायद ही कोई बचा हो। बच्चे और युवक इसके पीछे उन्मत्त ( दीवाने) हो रहे हैं तो वृद्धों के लिए यह ज़रूरत बन चुका है। इसके बिना जीवन सूना-सूना-सा लगने लगा है।


मोबाइल फ़ोन ने संचार की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव ला दिया है। संचार का यह साधन, जितनी शीघ्रता से लोकप्रिय हुआ है, उतनी शीघ्रता से शायद ही दूसरा साधन लोकप्रिय हुआ हो। इसकी लोकप्रियता का पहला कारण है-इसका छोटा और आकर्षक रूप, जिसे कभी भी, कहीं भी सरलता से ले जाया जा सकता है। वर्तमान में विभिन्न कंपनियों ने इसको सैकड़ों मनभावन और लुभाऊ रूपों में लोगों के सामने प्रस्तुत किया है। इसमें एक ओर नित नए मॉडल आ रहे हैं तो दूसरी ओर इसमें भिन्न-भिन्न तरह की सुविधाएँ आती जा रही हैं, जिसके कारण चलते-चलते बातचीत की जा सकती है। ऑफ़िस में बैठने की बजाय रास्ते में ही कार्यालय और मीटिंग की जानकारी ली जा सकती है। इस सुविधा के कारण व्यापारियों का आधा काम फ़ोन पर ही हो जाता है। मोबाइल फ़ोन की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसमें उपलब्ध सुविधाएँ हैं। यद्यपि इसका आविष्कार फ़ोन करने या सुनने के लिए किया गया था, परंतु समय के साथ-साथ इसमें सुविधाएँ विस्तारित की जाती रही हैं। आज खाली समय काटने के लिए मोबाइल फ़ोन द्वारा एफ़०एम० पर संगीत सुना जा सकता है, वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है तथा मेमोरी कार्ड लगाकर मनपसंद संगीत और फ़िल्में आदि देखी जा सकती हैं। इस अद्भुत यंत्र से फ़ोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। मोबाइल फ़ोन ने घड़ियों की तो छुट्टी ही कर दी है। अब जेब से मोबाइल निकालते ही समय का ज्ञान हो जाता है। मोबाइल फ़ोन को जेब का कंप्यूटर कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं है। इससे कंप्यूटर के अधिकांश कार्य सुविधापूर्वक कर लिए जाते हैं। मोबाइल फ़ोन विद्यार्थियों में इसलिए तेजी से लोकप्रिय हुआ है, क्योंकि एक ओर वे जटिल गणनाएँ आसानी से कर लेते हैं तो दूसरी ओर दुर्लभ, महँगी और मोटी-मोटी किताबों को डाउनलोड करके अपनी सुविधानुसार पढ़ सकते हैं। इसके अलावा अब उन्हें भारी-भरकम पुस्तकों का बैग उठाकर कंधों को दर्द देने की आवश्यकता नहीं रह गई है। दूसरे शब्दों में, मोबाइल फ़ोन ही उनकी लाइब्रेरी बन गया है, जिसके लिए उन्हें कहीं जाने की आवश्यकता नहीं रह गई है। मोबाइल की लोकप्रियता का अन्य कारण इसका सर्वसुलभ और सस्ता साधन होना भी है। आज व्यक्ति अपनी जेब के अनुसार 500 रु. से 5000 रु. या उससे अधिक के मोबाइल फ़ोन खरीद सकता है। सस्ता होने के कारण यह मज़दूर तथा दैनिक कामकाजी, यहाँ तक कि रिक्शाचालकों के पास भी मिल जाता है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि हम अपनी ज़रूरत के अनुसार एक फ़ोन पर पेंटर, ड्राइवर, प्लंबर, राजमिस्त्री, ट्यूटर, मेड, आया आदि को बुलाकर उनकी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इससे समय और पैसा दोनों की ही बचत हो रही है। मोबाइल फ़ोन के माध्यम से हम बाहरी दुनिया से जुड़े रहते हैं। एक बटन दबाते ही हमें परिजनों एवं निकट संबंधियों की जानकारी ही नहीं उनसे बातें भी हो जाती हैं। जिस प्रकार सिक्के के दो पहलू हैं, उसी प्रकार मोबाइल फ़ोन के भी दो पक्ष हैं। जहाँ इससे असीमित लाभ हैं, वहीं कुछ हानियाँ भी हैं। इससे अधिक बातें करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। यह सुख-चेन में बाधक बनता जा रहा है। इसकी घंटी सुनकर असमय शांति भंग होती है। इसके अलावा यह हमारे शरीर विशेषकर कानों पर दुष्प्रभाव डाल रहा है। आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में मोबाइल फ़ोन सहायक बन रहा है। इसका प्रयोग करने वाले प्राय: झूठ का सहारा लेकर बातें करते हैं। इससे विद्यालयों का वातावरण दूषित हो रहा है और विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होने लगी है। यह समाज में ऊँच-नीच की भावना पैदा कर रहा है। इसका प्रयोग करके लोग दूसरों को परेशान करते हैं। वे समय-असमय मिस्ड कॉल देते हैं और अश्लील संदेश भेजकर संबंधों की मर्यादा का उल्लंघन करते हैं ।


मोबाइल की हर तरह से उपयोगिता देखते हुए उपर्युक्त हानियाँ कुछ भी नहीं है। मोबाइल का सदुपयोग करें या दुरुपयोग, यह मनुष्य के बुद्धि-विवेक पर निर्भर करता है। आवश्यकता है कि हम इसका उतना ही प्रयोग करें, जितना आवश्यक हो। अति सर्वत्र वय॑ते' वाली बात इस पर भी लागू होती है। मोबाइल से हमारा समय और श्रम दोनों ही बचता है तथा हम अपनों से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। अत: मोबाइल फ़ोन सभी के लिए सुखद है। इसका दुरुपयोग ही इसे दुखद बनाता है। मनुष्य को चाहिए कि वह मोबाइल फोन का सदुपयोग करके विज्ञान की अद्भुत देन का लाभ उठाए।

No comments:

Post a Comment

Thank you! Your comment will prove very useful for us because we shall get to know what you have learned and what you want to learn?