आवश्यक कार्य के लिए अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र


आवश्यक कार्य के लिए अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र



निम्नलिखित पत्र को लिखने से पहले ध्यान योग्य बाते :-


1. लिंग के अनुसार शब्दों का प्रयोग करें जैसे :-

श्रीमान और श्रीमती, प्रधानाचार्य और प्रधानाचार्या, महोदय और महोदया, आपका और आपकी इत्यादि ।


2. अपने विद्यालय का नाम और पता लिखे या जो प्रश्न मे दिया हुआ है,।


3. दिनाँक नाम, कक्षा और रोल न. का विशेष ध्यान रखे ।


आवश्यक कार्य के लिए अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र


सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य जी 

राजकीय माध्यमिक बाल विद्यालय

मुख़र्जी नगर, नई दिल्ली - 110009

दिनांक : 13 अगस्त, 2022


विषय : आवश्यक कार्य के लिए अवकाश हेतु पत्र ।


महोदय

सविनय निवेदन यह है कि मुझे घर पर जरूरी कार्य है। जिस कारण मैं आज पाठशाला में उपस्थित नहीं हो सकता हूँ। अत: आपसे प्रार्थना है, कि मुझे एक दिन का अवकाश प्रदान करें। आपकी अति कृपा होंगी ।


धन्यवाद!


आपका आज्ञाकारी शिष्य 

नाम -

कक्षा -

रोल न. -

No comments:

Post a Comment

Thank you! Your comment will prove very useful for us because we shall get to know what you have learned and what you want to learn?