विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए प्राचार्या को प्रार्थना पत्र


विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए प्राचार्या को प्रार्थना पत्र


निम्नलिखित पत्र को लिखने से पहले ध्यान योग्य बाते :-


1. लिंग के अनुसार शब्दों का प्रयोग करें जैसे :-

श्रीमान और श्रीमती, प्रधानाचार्य और प्रधानाचार्या, महोदय और महोदया, आपका और आपकी इत्यादि ।


2. अपने विद्यालय का नाम और पता लिखे या जो प्रश्न मे दिया हुआ है,।


3. दिनाँक नाम, कक्षा और रोल न. का विशेष ध्यान रखे ।


विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए प्राचार्या को प्रार्थना पत्र


सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य जी

राजकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय.

सरोजिनी नगर, नई दिल्ली ।

दिनाँक : 19 अगस्त, 2022


विषय : विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु ।


मान्यवर

सविनय निवेदन है, कि हमने नारायण विहार में मकान बनवा लिया है और अब वहीं रहने लगे हैं। नारायण विहार से सरोजिनी नगर बहुत दूर पड़ता है, इस कारण अब मैं वहीं के विद्यालय में अध्ययन करूंगा।


अतः मुझे विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र देने की कृपा करें, ताकि मेरा प्रवेश नारायण बिहार के विद्यालय में हो सके।


धन्यवाद!


आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम -

कक्षा

रोल न.

No comments:

Post a Comment

Thank you! Your comment will prove very useful for us because we shall get to know what you have learned and what you want to learn?